जयपुर के श्याम नगर में हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी धर्मसिंह महावार(30) से हुई पूछताछ में सामने आया कि उसने बुजुर्ग से शराब पीने के लिए पैसा मांगा था। इस पर बुजुर्ग ने उसे पैसा नहीं दिया। गाली गलौज कर उसे भगा दिया। इससे उसे गुस्सा आया और उसने पास में रखी हुई ईंट से बुजुर्ग के सिर पर चोट मारी। इसके बाद वह बुजुर्ग की जेब में रखे पैसे को लेकर शराब पीने चला गया था। सिर से अत्यधिक खून बहने से बुजुर्ग की मोत हो गई थी।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- 20 अक्टूबर को 200 फीट चौराहा अजमेर रोड पर एक बुजुर्ग की हैड बॉडी मिली। इसे देख कर लग रहा था की उसकी किसी ने हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबूतों के आधार पर जांच करना शुरू किया। मृतक की पहचान रामनाथ बैरवा निवासी श्योपुर सवाई माधोपुर के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी का पता चला
मृतक के जीजा ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर 21 अक्टूबर को अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होने के बाद एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा की मॉनिटरिंग में एसीपी सोडाला योगेश चौधरी और श्याम नगर सीआई दलवीर सिंह की टीम बनाई गई। टीम ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज, आसपास फुटपाथ पर सोने वाले लोगों से गलनता से पूछताछ की। इस से जानकारी मिली की आरोपी धर्मसिंह महावार वारदात कर सकता है।
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया
पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल किया। घटना को लेकर जानकारी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, राजेश का बेहतर काम रहा। इन दोनों ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी देख कर आरोपी की पहचान की थी।