कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि डोटासरा ने पेपर चोरी कर लिया है। मैं उनको कहता हूं अगर आपकी औकात और हिम्मत है तो जेल में डालो। आपकी डबल इंजन की सरकार है। जिसने बेइमानी की, जिसने बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया, उनको जेल में डालिए, आपको कौन मना कर रहा है।
उन्होंने कहा- मगर इनको कुछ करना नहीं है। केवल नए-नए भाषण देते हैं। इनका काम है, लोगों को भ्रमित करो और शाम को हेलिकॉप्टर में घर आ जाओ। डोटासरा शनिवार को चूरू के पहले विधायक और किसान नेता कुंभाराम आर्य की प्रतिमा के अनावरण समारोह में बोल रहे थे।
भाई के टिकट के लिए सरकार के खिलाफ बोल रहे थे किरोड़ीलाल डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा- किरोड़ीलाल मीणा राज्य के कृषि मंत्री बने, लेकिन उन्होंने अपने भाई के टिकट के लिए तीन महीने तक संघर्ष किया। कृषि मंत्री कहते हैं कि भवानी रूठ गई और टिकट मिलते ही भवानी जाग गई। यह क्या तमाशा लगा रखा है।
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कहते हैं कि किसान की आदत बन गई है कि वो लोन लेगा और फिर नहीं चुकाएगा। मैं कहता हूं कि यह आदत किरोड़ीलाल मीणा की बन गई है। खुद मंत्री, भतीजा एमएलए और भाई की टिकट के लिए आप अनशन पर बैठकर सरकार के खिलाफ लड़ने लग गए। सरकार के खिलाफ बोलने का काम आपने कर लिया। भाई को टिकट मिलते ही आपने भरत मिलाप कर लिया। मैं यहां भाजपा-कांग्रेस की बात करने नहीं आया। अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसको सराहना चाहिए।
मोदी किस मुंह से किसान की बात करते हैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जिस सरकार के मंत्री तीन महीने से धरने पर बैठे तो पीएम नरेंद्र मोदी किस मुंह से किसान की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वे कोई भी अच्छा काम करता है तो उसके काम की सराहना करते हैं। भले ही वह भाजपा का हो। उन्होंने कहा कि हमें चौधरी कुंभाराम आर्य के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
डोटासरा ने कहा कि किसान की एक ही जात है। उसे जातियों में नहीं बांटना चाहिए। हमने 14 हजार करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया, लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसान को कर्ज माफ नहीं करवा सके, क्योंकि केंद्र में मोदी की सरकार है।
कुंभाराम आर्य सर्व समाज के नेता थे डोटासरा ने कहा कि कुंभाराम आर्य सर्व समाज के नेता थे। उन्होंने संघर्ष करते हुए किसानों को अधिकार दिलवाया। कास्तकारी अधिनियम किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि 36 कौमों के लिए था। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है, लेकिन राजनीति इतनी हो गई कि हमने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसानों को जातियों में बांट दिया। अब समय आ गया है कि आप जो कुछ देख रहे हैं, इसका मूल्यांकन करें।
सांसद राहुल कस्वां ने चौधरी कुंभाराम की ओर से किसानों को दिलाए अधिकारों और उनके संघर्ष पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम सड़क पर उतरने से परहेज नहीं करेंगे।
भाजपा विधायक बोले- समारोह का कांग्रेसीकरण कर दिया चूरू से भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि कुंभाराम आर्य सर्व समाज के नेता थे। वे सभी समाज को साथ लेकर चलने वाले नेता थे, लेकिन चौधरी कुंभाराम आर्य फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रतिमा अनावरण समारोह का कांग्रेसीकरण कर दिया।
जनता को भ्रमित करने के लिए आमंत्रण कार्ड पर केवल मेरा और प्रधान का नाम था। हमारे पास किसी प्रकार की सूचना नहीं थी। इसलिए कार्यक्रम में नहीं गए। विधायक सहारण शाम को अपने कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी कुंभाराम आर्य की प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे।