झुंझुनूं के मुख्य बाजार में लेपर्ड की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। दोनों टीमें मौके पर पहुंच गईं। सीसीटीवी देखा तो इसमें यह कुत्ता निकला। मामला शहर के बगड़ा थाना इलाके का है। घटना शनिवार रात 8 बजे की है।
दरअसल बगड़ इलाके के मेन मार्केट के पास मेड़तिया हाउस में लेपर्ड होने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई थी। इसके बाद मौके पर बगड़ थाना पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गए। सीसीटीवी और पग मार्क देखने के बाद वन विभाग के कर्मचारी बोले- जिसे लेपर्ड समझ रहे हो, वह कुत्ता है।
गाय के मुंह से बह रहा था खून
जानकारी के अनुसार- मेड़तिया हाउस परिसर में एक घर के बाहर गाय खूंटे से बंधी थी। अचानक परिवार के लोगों को पहले कुत्ते के भौंकने की आवाज आई। इसके बाद गाय तेज आवाज में रंभाने लगी। यह सुन घर वालों ने बाहर आकर देखा तो गाय के मुंह से खून बह रहा था।
वे माजरा समझ नहीं पाए तो अंदर जाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। फुटेज में उन्होंने देखा कि एक कुत्ता किसी जानवर को देखकर भौंका और डरकर भाग गया। इसके बाद दूसरा जानवर आया और गाय पर हमला कर दिया। वह जिस अंदाज में आया और हमला किया उससे परिवार के सदस्यों को यह लेपर्ड लगा।
लेपर्ड होने की आशंका में घर के सदस्यों ने इसकी सूचना नगर पालिका चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़ को दी। चेयरमैन ने पुलिस और वन विभाग को इलाके में लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना दी।
टीम ने पागल कुत्ते को मार डाला
बागड़ थाना इंचार्ज हेमराज मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आई तो बड़ी संख्या में इलाके के लोग भी जुट गए। पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। कुछ देर बाद वन विभाग से रेंजर अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे।
अमित कुमार ने पग मार्क व सीसीटीवी फुटेज देखकर बताया कि जो जानवर नजर आ रहा है वह लेपर्ड नहीं कुत्ता है। इसी ने गाय पर हमला किया। लोगों ने बताया कि इलाके में पागल कुत्ता आतंक मचाए हुए है। इसके बाद वन विभाग की टीम को मेड़तिया हाउस से कुछ ही दूरी पर पागल कुत्ता घूमता नजर आ गया, जिसे मार दिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।