दौसा

भाई के चुनाव प्रचार के दौरान नाचे किरोड़ीलाल मीणा:महिलाओं ने गाया- किरोड़ी बाबा चीज सोने की…; मंत्री से की थी डांस की फरमाइश

छोटे भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर ठुमके लगाए। शनिवार की रात को दौसा में भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करने मंत्री पहुंचे थे। तभी गांव की महिलाओं ने उनसे डांस की फरमाइश कर दी। इस दौरान महिलाओं ने ‘किरोड़ी बाबा चीज सोना की….’ गीत गाया। इसका मतलब है- किरोड़ी लाल का व्यक्तित्व सोने की तरह है।

दौसा सीट पर विधानसभा उप चुनाव के प्रचार कैंपेन के तहत​​​​​ किरोडीलाल मीणा गांव-ढाणियों तक जनसंपर्क कर वोट की मनुहार कर रहे हैं। शनिवार रात किरोड़ीलाल दौसा जिले के लवाण गांव पहुंचे थे। इससे पहले भी कई मौकों पर किरोड़ीलाल मीणा डीजे व लोकगीतों पर कई बार नाचते हुए देखे गए हैं।

पहले भी कई बार कर चुके डांस

फरवरी 2021 में जयपुर में उस समय राज्यसभा सांसद रहे किरोड़ीलाल मीणा ने डांस किया था। जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में एक राजस्थानी गाने की लांचिंग पर पहुंचे मीणा को जब वहां मौजूद लोगों ने डांस के लिए कहा तो उन्होंने लोगों को निराश नहीं किया था। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद किरोड़ी के समर्थकों ने उनसे डांस करने की फरमाइश की तो उन्होंने जमकर डांस किया।

मार्च 2022 में सवाई माधोपुर के बौंली में किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा कार्यकर्ता बनवारी लाल के बेटे की शादी में डांस किया था। उन्होंने मीणावाटी लोक गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए थे।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं किरोड़ी राजनीति से इतर सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले किरोड़ीलाल मीणा समाज के समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण व अलवर जिले के गांवों में सामाजिक आयोजनों, शादी समारोह में शामिल होने के दौरान लोगों के आग्रह पर अक्सर नाचते देखे जाते हैं।

मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं किरोड़ी, मंजूर नहीं हुआ

लोकसभा चुनाव में भाजपा के 11 सीटों पर हारने के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया था। किरोड़ी ने मंत्री पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पीएम ने मुझे 7 सीटों ( भरतपुर, धौलपुर-करौली, दौसा, अलवर, जयपुर ग्रामीण, टोंक-सवाईमाधोपुर, कोटा-बूंदी) की जिम्मेदारी दी थी। मैंने पहले ही कह दिया था कि इनमें से एक भी सीट हारे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। हालांकि भजनलाल सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया।

दो दिन पहले डोटासरा ने भी किया था डांस 25 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा की नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी डांस किया था। यहां सांसद मुरारी लाल मीणा के भाषण के बाद डोटासरा को संबोधन के लिए बुलाया गया तो तेजल सुपर डूपर गाना बजाया गया था।

खूब बजी थीं तालियां गोविंद सिंह डोटासरा का डांस देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं थीं। सांसद मुरारी लाल व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आग्रह पर डोटासरा ने गमछा घुमाते हुए करीब 10 सेकेंड तक डांस किया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने अपना भाषण शुरू किया था।

HIndustan kee jaan

Share
Published by
HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago