पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 देने पहुंची महिला अभ्यर्थी को जांच दल ने लाख के कंगन के साथ एंट्री देने से रोक दिया। महिला के हाथ से कंगन नहीं निकला तो उसने दीवार पर मार-मारकर कंगन तोड़ दिया और सेंटर पर प्रवेश लिया। राजस्थान के 33 जिलों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से यह भर्ती परीक्षा ली जा रही है। आज से 3 दिसंबर तक यह एग्जाम होगा।
जयपुर में 130 सेंटर बनाए गए हैं, जबकि प्रदेश में कुल 942 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा के लिए कुल 17.64 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। हर पारी के लिए लगभग 2.94 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है।
बाड़मेर में महिलाओं-दिव्यांगों के लिए 3 सेंटर बनाए बाड़मेर में सेंटरों पर सख्त चेकिंग रही। 9 बजे से एग्जाम शुरू हुआ। 8 बजे गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया गया। सर्दी में महिलाएं स्टॉल, स्वेटर पहनकर आई थीं। उनके गर्म कपड़े और गहने गेट पर ही उतरवा दिए गए। कई महिलाएं मंगलसूत्र, बिछिया, चूड़ियां उतारते हुए मायूस दिखीं। महिला अभ्यर्थियों के बालों में लगी क्लिप भी निकाल दी गईं। सेंटरों पर गहनों और कपड़ों के ढेर लग गए।
मंगलसूत्र तक गेट से बाहर रखवाए बाड़मेर गर्ल्स स्कूल में एग्जाम देने पहुंची एक महिला अभ्यर्थी ने कंगन पहने हुए थे। जांच दल ने कंगन उतारने को कहा। काफी मशक्कत के बाद भी कंगन हाथ से नहीं निकला। वहां खड़ी महिला अधिकारी ने कहा- साबुन लगाकर कर कंगन खोल दो। काफी मशक्कत के बाद भी महिला के हाथ से कंगन नहीं निकला। समय कम होने के कारण उसने दीवार पर पटक-पटक कर कंगन तोड़ दिया। इसके बाद उसे एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया।
सेंटर के गेट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सहित आईडी प्रूफ और डॉक्युमेंट चेक किए गए। गांधी चौक एग्जाम सेंटर पर महिलाओं के कान के कुंडल, मंगलसूत्र,बालों की क्लिप सहित धातु की वस्तुएं बाहर रखवाई गई।