जोधपुर

जोधपुर में बाइक गैंग का आतंक:घर के बाहर खड़ी एसयूवी समेत 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की, CCTV में नजर आए

जोधपुर में घर के बाहर खड़ी एसयूवी और अन्य गाड़ियों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। शहर में बाइक सवार बदमाशों की गैंग सक्रिय है। महामंदिर थाना क्षेत्र में बीजेएस कॉलोनी की गलियों में बाइक सवारों ने आतंक मचाया। गलियों में खड़ी दो से तीन गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। बाइक सवारों के इस आतंक से क्षेत्रवासी परेशान हैं।

देर रात गाड़ियों के कांच तोड़े

मोहन नगर बी बीजेएस कॉलोनी निवासी एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह भाटी ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि 30 नवंबर को देर रात उनकी कार घर के बारह पार्क थी लेकिन देर रात बाइक सवार आए और पत्थर मार कर कार के कांच तोड़ दिए। भाटी ने बताया कि बीजेएस की गली नंबर 12, 06 और 5 में भी बाइक सवार लोगों ने गाड़ियों के कांच तोड़े हैं। भाटी ने रिपोर्ट में बताया कि क्षेत्र में सुरेन्द्र सिंह, शंभू दयाल सिंह, दिलीप सहित, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित करीब 10 लोगों की गाड़ियों के शीशे बाइक सवारों ने तोड़े हैं।

CCTV भी आया सामने

बाइक सवारों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया वह गली में रेकी कर गाड़ियां देखते नजर आए और बड़ी गाड़ी देख वहां रुके और आस-पास पड़े बड़े पत्थर गाड़ी के कांच पर मार कर तोड़ते दिखे। दो बाइक पर आए चार से अधिक लोगों में एक युवक तब तक कार पर पत्थर मारे जब तक शीशा टूट न गया। थाने में मामला दर्ज कर हैड कॉन्स्टेबल गणपत सिंह को जांच सौंपी है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago