राजस्थान सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा मुफ्त है। 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित हो रही पशु परीचर परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी एक शहर से दूसरे शहर जा रहे है। सरदारशहर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट रोडवेज बस में बैठने के लिए परेशान होते नजर आए। परीक्षार्थियों को बसों में खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है।
सरदारशहर के अधिकांश परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र जिले से बाहर आया है, जिसके चलते भी परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाती है लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण हर बार परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परीक्षार्थियों कहा कि हमे मजबूरन बसों में भारी भीड़ में खड़े होकर परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ रहा है।