भीलवाड़ा के एक गांव में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए फंदे में आज एक पैंथर फंस गया। इस इलाके में लंबे समय से पैंथर की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।
वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पैंथर को पकड़ने के कई प्रयास किए गए है, लेकिन हर बार वे नाकाम रहे। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर वन्य क्षेत्र में फंदा लगाया था। रविवार को पैंथर के फंसने के बाद उसे देखने के लिए आसपास के गावों से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मामला भीलवाड़ा ज़िले के गंगापुर उपखंड के गुढ़ा गांव का है, जहां पैंथर के फंदे में फंसने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीणों के अनुसार- पिछले 1 साल से गंगापुर इलाके में पैंथर का लगातार मूवमेंट देखने को मिल रहा था। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत भी व्याप्त थी। वन विभाग द्वारा भी जगह-जगह पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था।
ग्रामीणों की सूचना वन विभाग के वनपाल नारायण सिंह चूंडावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पैंथर को पिंजरे में कैद किया गया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ा गया।