Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे की नगर पालिका बोर्ड की सोमवार को साधारण सभा की बैठक हुई। विधायक श्रवण कुमार ने बैठक की सूचना देरी से देने पर नाराजगी जताते हुए चेयरमैन और ईओ को फटकार लगाई।

बैठक में शहर से अतिक्रमण हटाने, पालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन के लिए डीपीआर तैयार करवाने, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के स्थाई निवास के लिए नगरपालिका फायर स्टेशन के पास भवन निर्माण के लिए 50 लाख के बजट पर प्रस्ताव, पालिका क्षेत्र के गुगाना जोहड़ में सार्वजनिक पार्क स्थापित मुद्दों पर तो सर्वसमिति बन गई।

लेकिन नगरपालिका कार्यालय सूरजगढ़ का अंबेडकर भवन के पास नए भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ के एजेंडे पर वाइस चेयरमैन रामस्वरूप जांगिड़ और एक पार्षद ने विरोध जताया। 23 मतों से प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

बैठक में विधायक श्रवण कुमार सहित पार्षद नरेंद्र शेखावत, आरिफ कुरैशी व अन्य ने बोर्ड बैठक में पारित किये गए मुद्दों पर इम्प्लीमेन्ट करने की भी मांग उठाई। विधायक श्रवण कुमार ने पालिका चेयरमैन पुष्पा पर विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाए। बैठक में ईओ भरत हरितवाल, पार्षद कैलाश शर्मा, महावीर सैनी, गिन्नी गोयल, सुनीता शर्मा, सोनू शर्मा, हवासिंह यादव, अजय नायक, कृष्णा कंवर, नरेंद्र चेजारा, हरीश बोकोलिया, राजेंद्र सौकरिया सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *