Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सर्दी बढ़ने के साथ ही मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर एयर ट्रैफिक पर नजर आ रहा है। कोहरे की वजह से दिल्ली में फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही है। जिन्हें अब ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया जा रहा है।

शुक्रवार को दुबई और कोलकाता से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। दोनों ही फ्लाइट अलग-अलग वक्त पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली थी। कोहरे की वजह से रनवे पर कम दृश्यता के चलते फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क कर जयपुर एयरपोर्ट पर प्लेन को डाइवर्ट कर सफल लैंडिंग की।

जयपुर एयरपोर्ट पर हुई परेशानी

वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट डाइवर्ट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुबई से दिल्ली जा रहे यात्री ऋषभ तिवारी ने कहा- यह आम समस्या हो चुकी है। हर बार एयरलाइन कंपनी द्वारा फ्लाइट को अपने गंतव्य से दूसरे स्थान पर डाइवर्ट कर दिया जाता है। इसकी वजह से यात्रियों को बड़ा नुकसान होता है।

एयरलाइंस कंपनी द्वारा यात्रियों की इस समस्या पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जाता न ही समय रहते इसकी जानकारी और अपडेट मिलता है। वहीं करण गांधी ने कहा कि मैं देर रात से दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी माताजी का इंतजार कर रहा हूं। लेकिन एयरलाइंस कंपनी द्वारा आखिरी वक्त पर फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। जिसकी वजह से मेरी बुजुर्ग मां को परेशान होना पड़ा है।

इन फ्लाइट को डायवर्ट किया गया

बता दें कि कोलकाता से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E – 2415 और दुबई से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E – 1464 डायवर्ड होकर देर रात जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह तक दोनों फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खड़ी रही। वहीं दिल्ली ATC से परमिशन मिलने के बाद दोनों ही फ्लाइट्स जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *