Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

चूरू राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार के प्रदेश में एक साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को जयपुर में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में जिले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने निवास पर गुरुवार को जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने की।

राठौड़ ने दावा किया जिले से 15 हजार कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे। प्रत्येक पंचायत से एक-एक बस निर्धारित की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल के कार्यकाल में 1.25 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की है। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जिले की सभी छह विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

संचालन जिला महामंत्री भास्कर शर्मा व अभिषेक चोटिया ने किया। बैठक में प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, विधानसभा प्रत्याशी सुमित्रा पूनियां, संतोष मेघवाल, जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काछवाल, संदीप काजला, जिला उपाध्यक्ष नरेश सहारण, प्रधान दीपचन्द राहड़, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *