नगर परिषद मे शुक्रवार को एसडीएम दिव्या चौधरी ने नगर परिषद का निरीक्षण किया और परिषद के आयुक्त भगवानसिंह से शहरी क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की।
एसडीएम चौधरी ने पट्टों की फाइलों, लंबित प्रकरणों, नालियों, सड़कों और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की। पानी निकासी और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने विशेष ध्यान देते हुए जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।
पानी निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नालों की सफाई और उनकी नियमित मरम्मत पर जोर दिया। पानी के बहाव को बाधित करने वाले अतिक्रमणों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने और कचरा निस्तारण के लिए वैज्ञानिक पद्धति अपनाने पर जोर दिया। जनसहभागिता बढ़ाने और अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने मे सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
आयुक्त भगवानसिंह ने शहरी क्षेत्र मे चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर एसडीएम को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर की स्वच्छता और जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।
यह निरीक्षण और समीक्षा नगर की स्वच्छता और जल निकासी व्यवस्था को सुधारने के लिए किया गया, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।