Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 60वां स्थापना दिवस इस बार जोधपुर में मनाया जाएगा। रविवार को इसका मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

इससे पूर्व शुक्रवार को जोधपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें सेना के जवानों के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं बीएसएफ की श्वान टीम ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया तो हर कोई हैरान था।

इस दौरान एक डॉग की आंख पर पट्टी बांध उसे रस्सी का पुल पार करवाया गया। वहीं दूसरे डॉग ने सेना के ट्रक से छलांग मार एक आतंकवादी को पकड़ा।

रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में पहली बार महिला टुकड़ी भी परेड में शामिल होगी। इसके साथ ही 7 जवानों को गेलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानि​त किया गया।

ध्रुव और एमआई 17 ने ली हवा में सलामी

फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम की शुरुआत महिला और अन्य राज्यों से आई कंटेजेंट यानी टुकड़ी के जवानों की परेड के साथ हुआ। इस परेश में आर्टिलरी, अश्व,केमल, केमल माउंट बैंड टुकड़ी शामिल थी। ट्रेनिंग सेंटर के चंदेल परेड ग्राउंड में जब ये सारी टुकड़ी परेड के साथ पहुंची तो तालियों के साथ इनका स्वागत किया गया। इस परेड में पहली बार महिला टुकड़ी भी शामिल हुई।

इसके बाद ध्रुव और एमआई 17 ने उड़ान भरते हुए हवा में सलामी ली। इस परेड में राजस्थान, गुजरात, साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय,​त्रिपुरा,मिजोरम की टुकड़ी शामिल हुई।

बैंड पर कदमताल करते हुए परेड की कमान संभाल कर कमांडर राजेंद्र सिंह रौतेला ने शस्त्र से सलामी ली और परवीन चाहर परेड की सूचना देने आए और बताया कितने लोग परेड करेंगे। जब सीमा प्रहरियों के ‘बल के निशान’ को परेड में शामिल किया तो इस दौरान सभी वर्दी धारियों ने बल के निशान को सम्मान देते हुए खड़े होकर सेल्यूट किया और सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्य डायरेक्टर जेनरल बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी थे। आईजी राजस्थान एम एल गर्ग सहित देश भर की बीएसएफ कमान के अधिकारी मौजूद थे।

फुल ड्रेस रिहर्सल में बीएसएफ ने दिखाई अपनी ताकत, बाइक पर बनाया पिरामिड, आग के गोले से निकले

फुल ड्रेस रिहर्सल में बीएसएफ की हर टीम ने अपनी ताकत और शक्ति का प्रदर्शन किया। महिला टुकड़ी ने बाइक पर पिरामिड बनाया तो मैदान में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। बीएसएफ की बाइकर्स टीम ने भी अलग-अलग फॉर्मेशन बनाई। इस दौरान जब आग के गोले से बाइक निकली तो हर कोई हैरान था।

गजराज टीम जिस गाड़ी में आई थी उसे 2 मिनट 36 सेकेंड में पूरा खोलकर दोबारा जोड़ दिया। वहीं डॉग स्क्वाड की टीम ने भी एक से बढ़कर एक फॉर्मेशन का उदहारण सभी को दिया। स्ट्रीट डॉग के आंखों पर पट्टी बांधकर जब उसे रस्सी के पुल पर उतारा गया तो उसने वह पुल पार कर लिया। वहीं प्रदर्शन के दौरान करीब 15 से 20 फीट तक छलांग लगाई।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *