उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को डीबी अस्पताल के मातृ शिशु विंग में पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप पिलाई गई। कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ. जगदीष भाटी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल आदि थे।
कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान में जिले भर में बूथों पर पल्स पोलियों की दवा पिलाई जा रही है। अभियान के तहत पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए बूथ बनाए गए हैै।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि पांच साल तक का एक भी बच्चा पोलियों की खुराक से वंचित नहीं रहे। अभियान में रविवार को बूथों पर दवा पिलाई जायेगी। इसके बाद डोर टू डोर वंचित रहे बच्चों को दवा पिलाई जायेगी।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि भारत के पड़ोसी देशों अफगानिस्तान व पाकिस्तान के अतिरिक्त समस्त विश्व से पोलियो के वायरस का लगभग उन्मूलन हो चुका है। भारत में वर्ष 2014 में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। गत वर्षों से पोलियो रोग का एक भी रोगी नहीं पाया गया है। भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिये 5 वर्ष के सभी बच्चों को एक साथ बूथ पर लाकर दवा पिलाना अति आवश्यक है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया कि डीबी अस्पताल में भी पोलियों की खुराक के लिए बूथ बनाया गया है। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों एवं घुमंतू जातियों के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई जाए। इस मौके पर वरिष्ठ षिषु रोग विशेषज्ञ डॉ. इकराम हुसैन आदि मौजूद थे।