Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में ज्वैलरी शाॅप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में काम में ली गई कार को भी जब्त किया है।

एसपी जय यादव ने बताया कि 30 नवम्बर की रात को रतनगढ़ मुख्य बाजार में आरबी ज्वेलरी शॉप में सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपयों की चोरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों की तलाशी के लिए टीम का गठन कर दिया। इसके अलावा एफएसएल टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटा लिये थे। एसपी यादव ने एमबी टीम, एफएसएल टीम, साइबर टीम व डीएसटी टीम को चोरी के खुलासे के मामले में लगा दिया। मामले की जांच करते हुए टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के काम में ली गयी कार की तलाश शुरू की। इसके लिए पुलिस ने घटना के समय के घटना स्थल, मुख्य मार्गो व शहर के बाहर निकलने वाले हर रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चैक किये।

सीसीटीवी फुटेज का पीछा करते हुए राजलदेसर, बीदासर, जसवन्तगढ व लाडनूं होते कुचामन तक लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। चोरी की वारदात में उपयोग में लिया वाहन कुचामन शहर में होने की पूरी संभावना जताई गई। इसके बाद टीम ने कुचामन शहर में अनेक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये। जिसमें सामने आया कि उक्त कार कुचामन के आशियाना काॅलोनी में होने की सम्भावना जताई गई। जिस पर रतनगढ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने मय टीम ने पीछा कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ करने पर बनारसीदास पर्छया औरेया उतरप्रदेश निवासी भागीरथी (42), मेहता नगर कालवाड रोड झोटवाडा जयपुर हाल आशियाना काॅलोनी कुचामन निवासी अजय सिंह (48) और औरेया उतरप्रदेश निवासी यादाराम बावरी (50) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में उक्त आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए काम में ली गयी कार को भी जब्त कर लिया है। एसपी यादव ने बताया कि मामले में जल्दी ही चोरी के माल की बरामदगी भी की जाएगी। मामले के खुलासा में करने में डीएसटी टीम के जगदीष, धनाराम व विक्रम की अहम भूमिका रही।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *