सरदारशहर के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.बहादुर सिंह जी शेखावत की पोत्री एवं जितेन्द्र सिंह शेखावत की पुत्री ओर सरदारशहर की बेटी सूर्यांशी शेखावत ने अजमेर मे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नेशनल टेनिस गर्ल्स टूर्नामेंट में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।
टूर्नामेंट में पूरे देश की 26 टीम एवं 122 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग् लेने अजमेर आये थे। फाइनल मुकाबला राजस्थान और कर्नाटक के बीचखेला गया, मुकाबले में कर्नाटक को हर का सामना करना पड़ा ।
वहीं एकल प्रतिस्पर्धा में भी सूर्यांशी शेखावत नें चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही सूर्यांशी का चयन खेलो इंडिया मे भी हो गया है।
आपको बता दे कि राजस्थान की प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाडी सरदारशहर की सूर्यांशी शेखावत ने अपने से वरिष्ठ एवं अनुभवी खिलाडियों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की है ।
सूर्यवंशी शेखावत ने कहा कि मेरी बचपन से ही इस खेल बहुत ज्यादा रुचि थी। खेल के लिए प्रेरित करने के लिए मेरे माता-पिता ने भी मेरा हौसला अफजाई किया। मेरे स्वर्ण पदक का श्रेय भी में अपने माता पिता को देना चाहूंगी।