सालासर
बालाजी गोशाला में रविवार शाम को समरस सनातन यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। मनोज शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को गीता जयंती पर समरस सनातन यात्रा महंत दिनेश गिरि के सानिध्य में शुरू होगी, जो संपूर्ण शेखा वाटी का भ्रमण करेगी। शेखा वाटी क्षेत्र के सभी साधु- संतों की ओर से समरस व हिंदूत्व की एकता के भाव से इस सनातन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
11 दिसंबर को सुबह 9 बजे बालाजी गोशाला से बालाजी मंदिर तक यात्रा शुरू की जाएगी। इसके बाद बालाजी महाराज के दर्शन कर महाराज की अखंड जोत के साथ यात्रा शुरू होगी, जिसका समापन 20 दिसंबर को होगा। यात्रा 11 दिसंबर को साल सर, सुज नगढ़ व रतनगढ़, 12 दिसंबर को सरदा रशहर व तारा नगर, 13 दिसंबर को राजगढ़ व चूरू, 14 को मंडावा व नवल गढ़, 15 को उदयपु रवाटी व झुंझुनूं, 16 को चिड़ावा व सूर गढ़, 17 को खेतड़ी व नीमका थाना, 18 को खंडेला व श्रीमा धोपुर, 19 को दांता रामगढ़ व धोध (सांग लिया) तथा 20 दिसंबर को लक्ष मणगढ़ व सीकर में यात्रा का समापन होगा।
इस दौरान विभिन्न झांकियां भी सजाई जाएंगी। इस मौके पर गोशाला ध्यक्ष रवि ंकर पुजारी, डॉ. लादूसिंह राव, राकेश पुजारी, आनंद पुजारी, दक्षवीर पुजारी, श्रवण ढिढािया, कुंभाराम ढुकिया, भंव लाल प्रजापत, हरीश, संदीप दूधवाल, सिद्धार्थ पुजारी, मिथुन पारीक, सूर्य प्रकाश शर्मा, भरत सैन, विकास ढाका आदि मौजूद रहे।
जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को…
जयपुर के सोडाला इलाके में सोमवार दोपहर 3.30 बजे 20 यात्रियों से भरी बस में…
जयपुर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने आज मालवीय नगर स्थित एक रेस्टोरेंट पर…
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ईआरसीपी और अंबेडकर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार व बीजेपी…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…