Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन की शुरुआत प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव (NRR) से हुई। सीएम भजनलाल शर्मा ने समिट में बताया कि प्रवासियों के लिए एक नया विभाग बनेगा। हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस के तौर पर भी सेलिब्रेट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार प्रवासी राजस्थानी अवॉर्ड भी देगी। कॉन्क्लेव में राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और उन्हें दी जाने वाली विशेष सुविधाओं को बताएगी।

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) समिट में आज (मंगलवार) राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री भी मौजूद हैं।

सीएम ने कहा- राजस्थानी ​​​​​​सभी जगह बिजनेस बढ़ा रहे

प्रवासी समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थानी देश के अलग-अलग प्रदेशों में बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ ही सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। जहां भी राजस्थानी प्रवासी रहते हैं। वहां गौशाला बनाने, धर्मशाला बनाने और यहां तक की वहां पर शमशान बनाने का काम भी राजस्थानी कर रहे हैं।

आप लोग राजस्थान के मिट्टी की खुशबू को हर जगह फैला रहे हैं। सीएम ने प्रवासी राजस्थानियों से अपने माटी में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन में विशेष स्थान रखता है।

धार्मिक स्थल पर होटल व अन्य में निवेश कर सकते है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को ऑटोमोबाइल, बस, टेक्नोलॉजी में भी निवेश के लिए आमंत्रित किया।

लालफीताशाही खत्म कर रेड कारपेट बिछाया – राठौड़

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमने निवेशकों के लिए लालफीताशाही खत्म करके लाल कारपेट बिछाने का काम किया है। हम 21 नई पॉलिसी लेकर आये हैं। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने दिया स्वागत भाषण। प्रवासी राजस्थानियों से कहा कि आपका आपके घर में स्वागत है और जब आप अपने घर पर आते हैं तो वह एक त्योहार होता है।

आपने राइजिंग राजस्थान समिट को एक त्योहार के रूप में मनाया। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। राइजिंग राजस्थान समिट बेशक तीन दिन की है। लेकिन इसका कभी अंत नहीं होगा यह लगातार चलते रहेगा।

इससे पहले कॉन्क्लेव की शुरुआत में 108 बच्चों ने पधारो म्हारे देश गाकर प्रवासी राजस्थानी और डेलीगेट्स का स्वागत किया। इन बच्चों का चयन बाड़मेर, जैसलमेर के 34 गांवों से किया गया है।

आरबीपीजी ग्रुप के चेयरमैन बोले- दुबई की तर्ज पर इन्वेस्टमेंट पार्क खोलने की योजना

प्रवासी उघोगपति अशोक ओढरानी ने कहा कि हम जयपुर में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेंगे। जो मेड इन राजस्थान होगी। इसके अलावा दुबई के तर्ज पर हम एक इन्वेस्टमेंट पार्क भी खोलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैने जयपुर के महावीर स्कूल और महाराजा कॉलेज से पढ़ाई की है।

1967 में 18 साल की उम्र में 5 दिन की शिप की यात्रा से दुबई पहुंचा था। वहां 5 साल नौकरी करने के बाद 1973 सुपर टेक्निकल एंटरप्राइजेज के नाम से अपना बिजनेस शुरू किया था। ओढरानी दुबई में राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप (RBPG) के चेयरमैन हैं।

निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी के भी होंगे सेशन समिट के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के भी सेशन आयोजित होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘सस्टेनेबल फाइनेंस, पब्लिक एंड प्राइवेट इंवेस्टमेंट विषय पर सत्र को संबोधित करेंगी। इस सत्र में उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहेंगी। वहीं शाम को दिन का आखिरी सत्र सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट विषय पर होगा। इस सत्र को केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे। इस सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहेंगी।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *