रतनगढ़ (चूरू) –
कड़ाके की सर्दी में रात की बजाय दिन में बिजली देने की मांग को लेकर रतनगढ़ तहसील के तीन जीएसएस से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा नेता कल्याणसिंह के नेतृत्व में किसान तहसील कार्यालय पहुंचे तथा ऊर्जा मंत्री के नाम तहसीलदार सज्जनकुमार लाटा को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत करवाया। किसानों ने बताया कि वर्तमान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है तथा किसानों द्वारा सरसो व इशबगोल सहित विभिन्न फसलों की बुवाई की गई है। लेकिन विभाग द्वारा रात्रि 10 बजे फसलों में पानी देने के लिए बिजली देता है, जिससे किसान काफी परेशान है। वहीं दूसरी ओर रात के समय पानी देने से सुबह फसलों पर बर्फ जम जाती है। शेखावत ने बताया कि तीन दिनों समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा अधिकारियों का घेराव, जीएसएस पर धरना जैसे कदम उठाए जाएंगे।
Contact Information
सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर
We Are Available 24/ 7. Call Now.
Share: