Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल 2 गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। हादसा जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, 3 बजे सीएम हाउस से काफिला निकला था। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम के काफिले में चल रही 2 गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई कार ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। 3 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और 3 घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 1 घायल एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।

रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शी जय किशन ने बताया- रॉन्ग साइड से आई टैक्सी नंबर की कार गाड़ी को पुलिसवाले ने रोकने की कोशिश की। इस पर उसने पुलिसवाले को टक्कर मारी और इसके बाद सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से नीचे उतरे। उन्होंने घायलों को संभाला और अपनी गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें दो सरकारी गाड़ी है, जबकि एक टक्कर मारने वाली टैक्सी है। हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र घायल हो गए।टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया।

पवन का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। उसका साथी सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में एडमिट है। हादसे के बाद पुलिस ने कार मालिक को बुलाया। मालिक ने बताया- पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया।

सीएमएचओ सेकेंड हंसराज ने बताया- जीवन रेखा में एडमिट सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर है। उनके सिर पर चोट लगी है और वह वेंटिलेटर पर हैं। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *