Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

चूरू | जिला मुख्यालय पर सीएम युवा संबल योजना के तहत इंटर्नशिप के सफल क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने योजना के तहत लाभान्वित आशार्थियों को प्रशिक्षित करने व उनसे कार्यालय संबंधी कार्य करवाने तथा इंटर्नशिप के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए आशार्थियों को आवंटित कार्यालय हेतु उनके मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस व एसएसओ आईडी पर आवंटित विभाग या कार्यालय प्रदर्शित होना सुनिश्चित करने के बाद ही इंटर्नशिप के लिए ज्वॉइन करवाया। नियमित रूप से अध्ययन कर रहे या जिले से बाहर रहकर कहीं और कोचिंग कर रहे आशार्थियों को ज्वॉइन नहीं कराया जाए। कार्यालयाध्यक्ष प्रत्येक माह का उपस्थिति प्रमाण पत्र आगामी माह की तारीख 5 तक आशार्थी को देना सुनिश्चित करें। आशार्थियों के अनुपस्थित दिन की गणना कार्यालय दिवस को अनुपस्थिति के आधार पर किया जाए। एक माह से अधिक या लगातार अनुपस्थित रहने पर रोजगार कार्यालय को सूचित किया जाए।

रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9000 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। वर्तमान में 6,774 आशार्थियों द्वारा विभिन्न राजकीय कार्यालयों में इंटर्नशिप की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 1448 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *