राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी शुरू हो गई है। हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा सीकर और चूरू रहे। न्यूनतम तापमान (बुधवार रात से गुरुवार सुबह) 2.5 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि माउंट आबू का पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर (सीकर) का पारा 0.1 पर दर्ज हुआ। सीकर, फतेहपुर, नागौर, चूरू समेत कई शहरों में बर्तनों में रखा पानी जम गया। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
उदयपुर-अजमेर-कोटा में कोल्ड-डे की स्थिति बन गई। यहां दिन का अधिकतम तापमान औसम से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस कड़ाके की सर्दी से फिलहाल 4-5 दिन राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले चार दिन प्रदेश में कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
बाड़मेर-जोधपुर को छोड़कर सभी शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे आया गुरुवार को राज्य में बाड़मेर-जोधपुर ऐसे जिले रहे, जहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10 और बाड़मेर में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर में, बारां में 4.6, चित्तौड़गढ़ में 5.2, भीलवाड़ा में 5.9, करौली में 2.2 और सिरोही में 3.7, अजमेर में 5.9 और उदयपुर-धौलपुर में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कोल्ड वेव के कारण गिर रहा है तापमान पिछले कुछ दिन से लगातार चल रही कोल्ड वेव के कारण पारा गिर रहा है। चूरू, सीकर में रात का पारा गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया, जबकि पिलानी (झुंझुनूं) में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
चूरू, सीकर के ग्रामीण इलाकों में घरों के बाहर गाड़ियों पर ओस जमकर बर्फ में तब्दील हो गई। खुले में बर्तनों में रखा पानी भी जम गया। बुधवार को इन तीनों ही शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। सुबह-शाम तेज कड़ाके की सर्दी से अब आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
इन शहरों में कोल्ड-डे की स्थिति अजमेर, उदयपुर, कोटा और माउंट आबू में बुधवार को कोल्ड-डे की स्थिति रही। इन शहरों में कल (बुधवार) दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। मंगलवार को सबसे ठंडा दिन हिल स्टेशन माउंट आबू में रहा, जहां अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।