सामोद थाना इलाके के नीमड़ी गांव में गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए। एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों के सिर में चोट आई है।
दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। मारपीट में बुद्धिप्रकाश सैनी और नानूराम सहित एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। जिनका अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाया गया है। एक युवक का हाथ फ्रैक्चर है। तो वहीं दूसरे के सिर में चोट लगी है।
सामोद थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। फिलहाल घायलों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है। सामोद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।