सरदारशहर की मेलुसर बिकान पंचायत में हुए बीज घोटाले में कार्रवाई की मांग और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर सरदारशहर पंचायत समिति के सामने किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।
किसान नेता सांवरमल जाखड़ ने बताया कि वे जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, लेकिन जब बड़े अधिकारी जैसे एसडीएम और तहसीलदार नहीं पहुंचे, तो उन्होंने विरोध स्वरूप पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, बिजली और कृषि कनेक्शन से संबंधित कई समस्याएं हैं, जैसे कि किसानों को 6 घंटे बिजली नहीं मिल रही है और यूरिया-डीएपी के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है।
युवा किसान नेता रूपचंद सारण ने बताया कि मेलुसर बिकान पंचायत में रबी और खरीफ की फसलों के बीज घोटाले को लेकर यह विरोध किया गया है। जनसुनवाई में बार-बार समस्याओं को उठाया जाता है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई समाधान नहीं किया जाता है। खासकर, जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने के बावजूद ग्रामीणों को पानी के लिए 1500 रुपए देकर टैंकर मंगवाने पड़ते हैं।
किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन में सांवरमल जाखड़, रूपचंद सारण, राकेश चौधरी, शंकर लाल चौधरी, रामपाल जाट और अन्य किसान नेता मौजूद रहे।