चूरू। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आपणी योजना एडिशनल चीफ कार्यालय, पीएचईडी एसई कार्यालय व डाइट का निरीक्षण कर निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बिजेन्द्र सिंह भी उनके साथ रहे।
प्रभारी सचिव सावंत ने कहा कि जिले को समुचित सुविधाएं मिले और विभागीय योजनाओं का आमजन को अधिकतम लाभ मिले। कार्यालय संचालन व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें तथा विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करते हुए फील्ड स्तरीय मशीनरी को एक्टिव रखें। धरातल स्तर पर सामने आने वाली समस्याओं व चुनौतियों को टीम प्रबंधन के साथ आपसी समन्वय से निस्तारित करें। आमजन की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए तथा प्रत्येक व्यवस्था का समुचित संचालन किया जाए। विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों के लिए जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड स्तरीय अधिकारियों से नियमित रिपोर्ट प्राप्त करें। इसी के साथ आमजन का योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित करें तथा क्रियान्वयन में उनकी अधिकतम सहभागिता हो।
उन्होंने कार्यालय में नकारा सामान के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए तथा कार्यालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आपणी योजना कार्यालय में 4 कार्मिक अनुपस्थित पाए जाने, पीएचईडी कार्यालय में 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने व 03 कार्मिक बिना प्रमाणित प्रार्थना -पत्र के सीएल पर होने की सूचना पर प्रभारी सचिव ने नाराजगी जताई।
सावंत ने कार्यालय में सफाई व्यवस्था, अधिकारी कक्ष, प्रयोगशाला, स्टोर, स्टाफ कक्ष, कैम्पस का निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल चीफ राममूर्ति, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, एक्सईएन प्रेम कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे।
डाइट का किया अवलोकन
इसी क्रम में प्रभारी सचिव सावंत ने जिला मुख्यालय स्थित डाइट का भी अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने डाइट में पौधरोपण व सौंदर्यकरण कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने डाइट में चल रहे प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया।