चूरू में शीतलहर का दौर लगातार जारी है। कड़ाके की सर्दी के बीच पारा जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है। रविवार सुबह भी कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। खेतों और बाहरी इलाकों में पानी के पाइप, पक्षियों के लिए रखे परिंडों और फसलों के पतों पर ओस की बूंदे जम गई।
सर्द हवाओं का सीधा असर चूरू में हो रहा है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को न्यूनतम पारे में गिरावट हुई है। चूरू के अगुणा मोहल्ला के कब्रिस्तान में पक्षियों के लिए भरे गए पानी के परिंडों में सुबह बर्फ जम गई। सर्द हवाएं चुभने लगी है। सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। रविवार का दिन छुट्टी का होने के कारण लोग सुबह देर तक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे।
पारा जमाव बिंदू के पास होने के कारण खेतों में पानी के पाइप, तारबंदी, फसलों के पत्तों और पक्षियों के परिंडों में पानी बर्फ के रूप में जम गई। रविवार को छुट्टी होने के कारण स्कूली बच्चों को सर्दी से राहत मिली। सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज दिया गया है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को न्यूनतम पारे ने 0.8 डिग्री की गिरावट हुई है।