देसूरी की ग्राम पंचायत कोट सोलंकियांन के नया गांव में रविवार दोपहर एक हादसे में राज्य पशु ऊंट की मौत हो गई। ऊंट की गर्दन बिजली के तारों में फंसने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आग की चपेट में आने से ऊंट की जलकर मौत हो गई। वहीं आसपास रखा पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना के समय पास में भेड़-बकरियों को चरा रहे पशुपालक फुसाराम देवासी बाल-बाल बच गए।
विद्युत सप्लाई कटवाकर आग पर पाया काबू
ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली की आपूर्ति कटवाई। समाजसेवी दिलीप कुमार सैन ने मौके पर पहुंचकर पानी के टैंकर मंगवाए। ग्रामीणों और फायर टैंकर की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना स्थल पर लाइनमैन गंगाराम, पप्पू राम मेघवाल, नैना देवी, गोवर्धन मेघवाल, फुसाराम देवासी, गोपाल तेली और पप्पू राम भील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 
                                                                 
  
                    
  
                                        
  
                                        
  
                                       