सरदारशहर स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में 1999 बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा एक पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 700 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं और अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को साझा किया।
सम्मेलन का उद्घाटन स्कूल के उप प्रचार्य जावेद खान की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी कमिशनर चंद्र गुप्त हुड्डा ने अपने संबोधित किया। उन्होंने कहा “ऐसे आयोजन समय-समय पर होने से पूर्व विद्यार्थी अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं और यह बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी हमेशा उच्च शिखर तक पहुंचते हैं और यह विद्यालय उनके जीवन की अहम भूमिका निभाता है।
1999 बैच के कॉर्डिनेटर अनु पूनिया ने सम्मेलन की सफलता पर खुशी जताते हुए बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से 700 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए हैं। उन्होंने आयोजन के दौरान करीब 100 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
सम्मेलन के दौरान पूर्व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में ‘टीन शैड’ और ‘पार्क वियर’ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया गया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान वर्तमान विद्यार्थियों और पूर्व विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और अभिनय की प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम का संचालन जोगेंद्र दुलङ और सरोज ढाकरवाल ने किया। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य विजय खीचड़, जोगेंद्र दुलङ, रामचंद्र ज्याणी, राजेंद्र जांगिड़, डॉ. सुरेंद्र थालोड, जितेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट गायत्री पूनिया, संजय सैनी सहित बड़ी संख्या में पूर्व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने वाला एक महत्वपूर्ण स्थान है।