अकलेरा (झालावाड़) बेकाबू स्कॉर्पियो खाई में गिरकर चकनाचूर हो गई। हादसे में जयपुर से लौट रहे अकलेरा पालिकाध्यक्ष के बेटे की मौत हो गई, जबकि 3 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी जयपुर से अकलेरा (झालावाड़) लौट रहे थे। हादसा झालावाड़ में NH-52 पर कलमंडी खुर्द के पास सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुआ।
अकलेरा सदर थाना के एएसआई श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि कमलेश मेघवाल नगरपालिका के काम से जयपुर गए थे। सोमवार सुबह 3 साथियों के साथ जब वह जयपुर से अकलेरा लौट रहे थे। इस दौरान कलमंडी खुर्द के पास सड़क पर मवेशी अचानक उनकी स्कॉर्पियो के सामने आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गई।
हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर राजेंद्र शर्मा, पालिकाध्यक्ष के बेटे कमलेश मेघवाल, मनोज शर्मा और पीयूष नामा घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने कमलेश मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल राजेंद्र और मनोज को कोटा रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि घायलों का उपचार जारी है।