बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने नाबालिग किडनैप और रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर को नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट देकर बताया कि नाबालिग बेटी को बदमाश बाइक पर किडनैप कर ले गए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी और नाबालिग की तलाश शुरू की गई। पुलिस के लगातार दबिश दी गई। इसके बाद नाबालिग को दस्तयाब किया गया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। तलाश के दौरान तकनीकी और सूचना के आधार पर थानाराम पुत्र हरीराम निवासी घड़ोई नाडी जानियाना पचपदरा को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद किडनैप व रेप का जुर्म कबूलने पर इसको गिरफ्तार किया गया।
किडनैप के साथ पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने घटना में उपयोग में ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई एएसआई चेलाराम, हेड कॉन्स्टेबल पुरखाराम, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, महिला कॉन्स्टेबल ममता शामिल रहे।