जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर ट्रक ने खड़ी पुलिस वैन (PCR) को टक्कर मार दी। एक पुलिसकर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा कॉस्टेबल और ट्रक ड्राइवर घायल हैं। हादसा जयपुर के बस्सी इलाके में राजाधोक टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। पिछले सात दिन में जयपुर जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
खाना खाकर लौट रहे थे बस्सी थाना अधिकारी राजीव यदुवंशी ने बताया- थाने की पीसीआर राजाधोक टोल प्लाजा पर खड़ी थी। इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल अतर (55) सिंह की ड्यूटी थी। अतर सिंह पीसीआर के ड्राइवर थे। दोनों रात में टोल के पास ही एक ढाबे पर खाना खाने के बाद पीसीआर की तरफ जा रहे थे।
हेड कॉन्स्टेबल जीप में पहले ही बैठ चुका था। इसी दौरान पीसीआर के पास पहुंचते ही जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे ट्रक ड्राइवर रामकेश मीणा ने अतर सिंह को टक्कर मार दी। अतर सिंह को टक्कर लगने के बाद ट्रक ड्राइवर ने पीसीआर को भी चपेट में ले लिया। ट्रक इतना स्पीड में था कि वहां खड़े दो अन्य गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया।
पिछले तीन साल से बस्सी थाने में तैनात थे हादसे की सूचना मिलने पर बस्सी थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। ट्रक के आगे का पूरा हिस्सा बिखर गया। अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह पिछले तीन साल से बस्सी थाने में तैनात थे। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला और एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार सुबह पोस्टमाॅर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सात दिन में दूसरा बड़ा हादसा जयपुर जिले में सड़क हादसे में पिछले सात दिन में तीन पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है। इससे पहले पिछले 11 दिसंबर को जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम काफिले में एक प्राइवेट गाड़ी घुस गई थी। चौराहे पर एएसआई सुरेंद्र सिंह तैनात थे। उन्होंने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था। टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे में सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। सीएम काफिले में शामिल चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
15 दिसंबर को सीएम सिक्योरिटी के आईबी टीम में तैनात कॉन्स्टेबल रामस्वरूप (55) की बाइक को ओवर स्पीड ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। ये हादसा भांकरोटा थाने के कमला नेहरू नगर पुलिया पर हुआ था। वे रात में 9:15 बजे ड्यूटी कर बाइक से लौट रहे थे। इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई थी।