चूरू,जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने शहर के पीएचईडी ऑफिस के पास चित्रकारों द्वारा की जा रही पेंटिंग का अवलोकन कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि चित्रकारों द्वारा की जा रही चित्रकारी शहर को सुंदर व मोहक अंदाज दे रही हैं। चूरू नगरपरिषद द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय है। इससे कलाकारों को भी हौसला मिलता है। इसके साथ ही शहर भी सुंदर होते हैं।
उन्होंने दीवारों पर उकेरे गए चित्रों को देखकर कहा कि यह मोहक चित्र निश्चित तौर पर गुजरने वाले यात्रियों को लुभाते हुए रोकेंगे। वहीं बाहर से आने वाले प्रवासियों को भी आकर्षित करेंगे। सुराणा ने कहा कि चूरू सहित अन्य नगर निकायों में भी ऐसे नवाचार किए जाकर सौन्दर्यकरण पर ध्यान दिया जाए।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह से कहा कि पुराने कलेक्ट्रेट की दीवारों पर भी टेराकोटा जैसा रंग-रोगन करवाया जाए। इसके साथ ही शहर में अधिकतम फुटफॉल वाले स्थानों पर भी चित्रकारी करवाई जाए।
इस मौके पर एडीपीआर कुमार अजय, प्रिंसिपल मुकुल भाटी सहित अनेक कलाकार मौजूद थे। इसके बाद टाउन हॉल में चूरू नगरपरिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार राशि, प्रमाण-पत्र व मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सौरभ प्रजापत प्रथम, दीपक गुर्जर द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रियंका व आदित्य विक्रम मोठसरा प्रथम, प्रीति प्रजापत व वंदना राठौड़ द्वितीय तथा विशाल वाल्मिकी व संदीप महावर तृतीय स्थान पर रहे।