बीकानेर जिले के देशनोक कस्बे के निवासी रामचंद्र दान देपावत ने आरपीएससी के असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम में राजस्थान टॉप किया है। दूसरे प्रयास में कॉलेज लेक्चरर परीक्षा में रामचंद्र ने पहली रेंक प्राप्त किया तो देशनोक कस्बे में हर कोई खुश नजर आया।
पिछले दिनों राजस्थान लोक सेवा आयोग से जारी रिजल्ट में हिंदी साहित्य विषय में रामचंद्र दान ने राजस्थान में टॉप किया है। रामचंद्र दान देपावत फिलहाल स्कूल लेक्चरर हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने घरवालों और गुरुजनों को और अपनी मां संपत देवी को दिया।
कई बार सरकारी नौकरी मिली
रामचन्द्र दान ने बताया कि मार्च 2015 में पटवारी, 2016 में थर्ड ग्रेड, 2016 में VDO, 2016 में सेकेंड ग्रेड में राजस्थान टॉप किया। 2018 में दो बार थर्ड ग्रेड, 2020 में व्याख्याता, 2022 में फिर व्याख्याता और अब असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम में राजस्थान भर में पहली रेंक हासिल की । उन्होंने सेल्फी स्टडी की कभी कोचिंग ऑनलाइन क्लास जॉइन नही की। रामचंद्र का कहना है कि जो पढ़ना है, उसे रटना नहीं है। सिर्फ समझना होता है। जो हम समझ लेते हैं, वो कभी भूलते नहीं है। स्टूडेंट्स को कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए सतत प्रयाास करते रहना चाहिए। सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
इसी साल हुए थे एग्जाम
रामचन्द्र दान ने बताया कि 2023 की भर्ती थी जिसका एग्जाम 2024 जनवरी व मार्च में हुआ हिन्दी साहित्य में ही आरपीएससी के कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा दी जिसमें वे पास हुए। उनका इंटरव्यू अजमेर में हुआ जिसका सोमवार रिजल्ट घोषित हुआ। रामचंद्र दान की इस कामयाबी से परिजन, समाज, गांव और पूरे जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। हर कोई उसे फोन करके बधाई दे रहा है।