भीलवाड़ा

युवक के सिर-चेहरे पर पुलिसकर्मियों ने बरसाए डंडे,:पिता बोले- वाइन शॉप पर खड़ी वैन लेने गया था बेटा, नाक की हड्‌डी टूटी, टांके आए

भीलवाड़ा में गुरुवार रात 9.15 बजे के करीब पुलिस ने एक वाइन शॉप मालिक पर डंडे बरसा दिए। युवक अपनी दुकान पर कार (वैन) लेने गया था। इस दौरान अचानक पुलिसकर्मी आए और युवक पर हमला कर दिया। युवक के सिर, चेहरे, आंखों और शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। गंभीर हालत में उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।

मामला भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर थाना इलाके के सुखाड़िया सर्किल है। घटना सुखाड़िया सर्किल पर स्थित वाइन शॉप के बाहर गुरुवार रात 9.15 बजे हुई।

मामला दर्ज करने को लेकर पिता ने एसपी को दी लिखित शिकायत

सुभाष नगर की राजपूत कॉलोनी में रहने वाले युवक के पिता शराब ठेकेदार कैलाश चंद्र सुवालका ने शुक्रवार को एसपी धर्मेंद्र सिंह को लिखित में शिकायत देकर सुभाषनगर थाना के 3 आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

एसपी को दी शिकायत में कैलाश चंद्र ने लिखा- सुखाड़िया सर्किल पर मेरा सरकारी शराब ठेका है। 19 दिसंबर रात 8 बजे बड़े बेटे खेमशंकर ने दुकान बंद की। उसके पास वैन की चाबी थी। छोटा बेटा सुभाष (28) वैन लेने के लिए दुकान पर आने वाला था। खेमशंकर दुकान पर सुभाष का इंतजार कर रहा था।

पुलिसकर्मी ने गाली देकर बुलाया, फिर डंडे बरसाए

रात 9 बजे छोटा बेटा सुभाष दुकान के बाहर वैन लेने पहुंचा। तब वहां मौजूद 3 पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज कर उसे आवाज दी। इसके बाद आकर बेवजह लाठियों से हमला कर दिया। दूसरा बेटा खेमशंकर बीच-बचाव करने आया। उस पर भी पुलिस ने हमला कर दिया।

अगर बड़ा बेटा वहां नहीं होता तो पुलिसकर्मी सुभाष को जान से मार डालते। घटना के बाद खेमशंकर ने मुझे कॉल कर जानकारी दी। मैं और खेमशंकर सुभाष को हॉस्पिटल ले गए। बेटे के नाक की हड्‌डी टूट गई है। चेहरे पर कई टांके आए हैं। आंखों में गंभीर सूजन है। सुभाषनगर थाने के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कैलाश चंद्र ने बताया- सुभाषनगर थाने के पुलिसकर्मियों ने बेटे पर बेरहमी से हमला किया। एक पुलिसकर्मी ने उसके चेहरे और सिर पर डंडे बरसा दिए। इसके बाद उसे मरा समझकर मौके पर छोड़कर चले गए।

एसपी बोले- प्रेसनोट जारी कर देंगे

इस मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- ऐसा मामला सामने आया है। इसकी जांच कराएंगे कि कौन पुलिसकर्मी थे। क्या मामला था। जानकारी का प्रेसनोट जारी कर देंगे।

घटना का सीसीटीवी आया सामने, चेहरे पर ताबड़तोड़ बरसाए डंडे

घटना का सीसीटीवी सामने आया है। 5 मिनट के वीडियो में वाइन शॉप का मालिक सुभाष दुकान के बाहर रोड पर खड़ा नजर आ रहा है। पास ही पुलिसकर्मियों की टीम खड़ी दिख रही है। एक सेल्समैन वाइन शॉप का बोर्ड लेकर दुकान की तरफ जाता है। इसके बाद सुभाष दुकान की तरफ बढ़ता है।

पीछे-पीछे एक पुलिसकर्मी आता है और सुभाष की गर्दन पकड़ लेता है। इसके बाद दो अन्य पुलिस कर्मी आते हैं और सुभाष पर डंडे बरसाने लगते हैं। वहां मौजूद सेल्समैन पुलिस को समझाने की कोशिश करता है। लेकिन तीनों पुलिसकर्मी सुभाष पर टूट पड़ते हैं।

नाक की हड्‌डी टूटी, टांके आए

एक पुलिसकर्मी सुभाष के चेहरे पर डंडे बरसा देता है। सुभाष के लहूलुहान होने पर तीनों पुलिसकर्मी दूर चले जाते हैं। सेल्समैन मोबाइल पर फोन लगाता है। पुलिसकर्मी दुकान से कुछ दूर जाकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद सेल्समैन व अन्य लोग सुभाष को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कार लाते हैं।

लहूलुहान हालत में सुभाष पत्थर उठाता है और पुलिसकर्मियों की तरफ बढ़ता है। इसके बाद घायल सुभाष को वहां मौजूद लोग और एक अन्य पुलिसकर्मी कार में बैठाने की कोशिश करते हैं।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago