भीलवाड़ा

विवाद के बाद कोठारी को BJP सदस्यता देने से इनकार:देवनानी बोले- मेरे पास प्रदेशाध्यक्ष का लेटर आया, वो सदस्य नहीं, इसलिए एक्शन नहीं बनता

भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी की भाजपा सदस्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया।

देवनानी ने कहा- मेरे पास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का स्टेटमेंट आया है। उन्होंने विधायक अशोक कोठारी को पार्टी की सदस्यता देने से मना कर दिया है। वो आज की तारीख में पार्टी के सदस्य नहीं है, जब वो सदस्य नहीं है, तो मेरा कोई एक्शन उन पर नहीं बनता है।

देवनानी गुरुवार को भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के सवाल के जवाब में कहा कि जब तक कोई विधायक विधानसभा के विधायक दल सदस्यता नहीं लेता, तब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। भीलवाड़ा के विधायक के बारे में यहां पार्टी ने इनको सदस्यता के लिए मना कर दिया तो यह विषय स्वतः संज्ञान जैसा नहीं बना।

मेरे पास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का स्टेटमेंट आया है। उन्होंने इन्हें सदस्यता देने से मना कर दिया है। वो आज की तारीख में पार्टी के सदस्य नहीं है, जब वो सदस्य ही नहीं है तो मेरा कोई एक्शन उस पर नहीं बनता है। उन्होंने विधायक दल की सदस्यता नहीं ली। नियम यह है कि विपक्ष पार्टी का सदस्य, रूलिंग पार्टी का नहीं बन सकता है लेकिन संबंध सदस्य बनकर कार्य कर सकता है।

देवनानी ने कहा- पार्टी में विशेष आमंत्रित सदस्य भी होते हैं, पहले भी ऐसे मेंबर रहे हैं। मेरे सामने अब तक जो तथ्य आए हैं, उसके आधार पर इन पर दल बदल कानून लागू नहीं होता है। केवल विपक्ष के नेता का एक पत्र आया है, जिसमें उन्होंने इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा है। उसको मैंने अपने सचिव को तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा है

बता दें कि विधायक कोठारी भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान मैंबरशिप लेकर फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। कोठारी ने अपने स्टेटमेंट में भी कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा जॉइन की है। वो चाहते हैं कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़े तरक्की करें, इसलिए भाजपा जॉइन की है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago