Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

टोंक जिले में पंजाब से आए बदमाशों ने देवली के 3 युवकों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से 1 युवक की मौत हो गई। जिसे बदमाश कार में डालकर अपने साथ ले गए और देवली से 45 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में कार में लाश छोड़कर फरार हो गए।

वहीं फायरिंग में दूसरे युवक के भी कंधे से छू कर गोली निकल गई। साथ ही तीसरा साथी किसी तरह से जान बचाकर मौके से भाग निकला। घटना गुरुवार रात 7.30 बजे जयपुर रोड स्थित सिद्धार्थ होटल के पास की है। सूचना के बाद एसपी विकास सांगवान रात करीब 11:30 बजे देवली पहुंचे। जहां पर घटना का सीन रिक्रिएट करते समय एसपी ने देवली बस स्टैंड के बाहर मिठाई की दुकान के पास कार में बैठे पीड़ित बीरू कंजर से मामले की जानकारी ली।

पंजाब से राजस्थान में घूमने के लिए आए थे

पीड़ित बीरू ने थाना प्रभारी राजकुमार नायक को बताया कि संतोष की पंजाब निवासी 3 लोगों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जो गुरुवार को राजस्थान में घूमने के लिए आए थे। बदमाश जयपुर से बस से देवली में पहुंचे। जहां पर बदमाशों ने फोन पर संतोष से होटल में कमरा दिलाने की बात की। साथ ही बदमाशों ने कहा कि उनके पास कार नहीं है। इस पर संतोष(40), बीरू(22) और कमल (35) उन्हें लेने के लिए देवली बस स्टैंड के बाहर मोबाइल की दुकान के पास पहुंच गए। जहां दोनों पक्ष की मुलाकात हुई।

जिसके बाद पंजाब निवासी तीनों युवक कुछ सेकंड के लिए साइकिल की दुकान के पास से मंदिर की ओर गली में गए और वापस आ गए। इसके बाद दोनों पक्ष के 6 लोग कार में बैठ कर रवाना हो गए। जिसके बाद सिद्धार्थ होटल के ब्रेकर के करीब पहुंचते ही बदमाशों ने संतोष पर गोली चला दी। गोली संतोष के बाएं कंधे को छू कर निकल गई। जिसके बाद बदमाशों ने मुझ पर भी गोली चलाई, लेकिन वह किसी तरह से बच कर मौके से भाग गया। बदमाशों ने कमल को भी गोली मार दी और उसे कार में बंधक बनाकर साथ ले गए।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मेहंदवास पुलिस को कस्बे के बाइपास पर एक बलेनो कार में कमल का शव मिला। यह कार पोल्याड़ा निवासी युवकों की है।

कार से बुलेट के सेल और एक जिंदा कारतूस मिले

एफएसएल टीम को जांच में कार से 2 चली हुई बुलेट के सेल और एक जिंदा कारतूस पुलिस को मिला। वहीं कार में झिना झपटी में बीरू ने बदमाशों से एक पिस्तल छिन ली थी, जो भी पुलिस को बरामद हुई है। घटना के दौरान बदमाश संतोष और कमल के मोबाइल को देवली से 30 किमी दूरगेरोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेक दिए थे। वहीं मामले की जांच की जिम्मेदारी घाड़ थाना प्रभारी को दी है। देवली थाना प्रभारी ने कमल का शव सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। जहां पर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।

बता दें कि कमल के तीन बेटे और एक बेटी है। कमल मजदूरी का काम करता था, पिता शादी समारोह में बैंड वादन का कार्य करते है। कमल के चार भाई है।

वॉट्सऐप कॉल किया और ले गए मोबाइल

जानकारी के अनुसार देवली आने वाले पंजाब के इन बदमाशों ने संतोष कंजर से जो भी बातचीत की, वह वॉट्सऐप कॉल के जरिए की। कार में हुए संघर्ष के बाद वह बदमाश संतोष का मोबाइल अपने साथ ले गए, जो घटना के कुछ देर तक तो चला रहा। लेकिन बाद में स्विच ऑफ हो गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान देर रात डेढ़ बजे तक देवली थाने पर मामले की मॉनिटरिंग करते रहे थे। पुलिस के मुताबिक कार बीरू कंजर चला रहा था।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *