Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

राजस्थान में सीजन की पहली मावठ अगले सप्ताह हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने क्रिसमस से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताते हुए 3 दिन बारिश का दौर चलने की भविष्यवाणी की है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। इन संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 से 27 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उससे राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इससे पहले राज्य में सर्दी तेज रहने, कोल्ड-वेव चलने और न्यूनतम-अधिकतम तापमान औसत से कम रहने का अनुमान जताया है।

25 दिसंबर से रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने और कड़ाके की सर्दी और कोल्ड-वेव से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि दिन में सर्दी बरकरार रहेगी और अधिकतम तापमान शहरों में 18 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

दिन में सर्द हवाएं चलने से बढ़ी ठिठुरन पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में कल दिनभर आसमान में धुंध रही। इस कारण सूरज की तपिश कमजोर रही। इन शहरों में दिनभर तेज सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन रही।

19 दिसंबर को सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़ जिले में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 22.2, बीकानेर में 21.4, बाड़मेर में 25.6, उदयपुर में 27, जयपुर में 22, अलवर में 20.2 और गंगानगर में अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *