चूरू | रामसरा गांव का आम रास्ता खुलवाने के लिए प्राइवेट बस यूनियन के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वां के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष कस्वां ने बताया कि चूरू से वाया रामसरा आम रास्ते से जाने के लिए पहले दिए गए ज्ञापन में वस्तुस्थिति अवगत करवाई गई थी और आम रास्ता खुलवाने के लिए 5-6 बार इस बारे में कलेक्टर को अवगत करवाया गया। इस रास्ते को खुलवाने के लिए ट्रैफिक फाउंडेशन की ओर से 12 नंवबर को पत्र लिखा गया।
कलेक्ट्रेट में भागीरथ ट्रैफिक फाउंडेशन की ओर से 29 नंवबर से 3 दिसंबर तक धरना देकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन उस रोड पर ऊंटवालिया चौराहा, खासोली चौराहा एवं रामसरा ग्राम में चूरू से प्रवेश रास्ते पर पत्थर एवं मिट्टी से रास्ता अवरूद्ध कर रखा है। करीब 3 माह गुजर चुके हैं। इस बारे में बस यूनियन ने चक्काजाम की चेतावनी भी दी हुई है। इस अवसर पर शीश राम बेनीवाल, भागीरथ भंवरिया, विजय प्रकाश भंवरिया, दलीप स्वामी, विजय भास्कर चन्दगी राम व कश्मीर सिंह, सांवंत सिंह मुकेश जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
बतादें कि पूनिया कॉलोनी रेल फाटक पर आरओबी का काम चल रहा है, जिससे ये रास्ता बंद है। उक्त मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को चूरू-जयपुर रोड से रतननगर होते हुए बाइपास से गुजरना पड़ रहा है। रामसरा होकर निकलने वाला रास्ता ग्रामीणों ने बंद कर रखा है।