Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सीएम भजनलाल शर्मा आज नीमराना पहुंचे। जहां से एएसआई सुरेंद्र सिंह चौधरी के पैतृक गांव माजरा काठ पहुंचे और एएसआई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी, बेटा-बेटी, माता-पिता से मुलाकात की। साथ ही परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएम के साथ कमरे में परिवार के साथ कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़ मौजूद रहे।

एएसआई की पत्नी सविता ने सीएम को ज्ञापन सौंप पति को शहीद का दर्जा देने, बेटे को नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी देने, बेटी को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी देने की मांग की है। साथ ही सुरेंद्र सिंह की नौकरी के कार्यकाल तक पूरी सैलरी देने और उसके बाद नियम अनुसार पेंशन देने की मांग की। जिसके बाद सीएम भजनलाल ने एएसआई की पत्नी सविता चौधरी को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम माजरा काठ से रीको ऑफिस के लिए रवाना हो गए। जहां पर रीको में उद्योगपतियों के साथ बैठक की।

बता दें कि जयपुर में डीपीएस स्कूल के पास अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री तय समय से करीब 2 घंटे देरी से आए है। जो हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर रैफल्स यूनिवर्सिटी हेलीपैड पर दोपहर 2.40 बजे पहुंचे। जहां हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

ये रहे मौजूद

सीएम के साथ वन मंत्री संजय शर्मा, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, कोटपूतली- बहरोड एसपी दुष्यंत राजन, बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव, जिला अध्यक्ष उमेद सिंह भाया, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मोहित यादव, जिला उपाध्यक्ष कपिल वैद्य, तिजारा पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, किशनगढ़बास पूर्व विधायक रामहेत यादव सहित भाजपाई मौजूद रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *