Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर गीत कोई आम गायक या साधारण व्यक्ति हीं गा रहा है, बल्कि बीकानेर सेंट्रल जेल के सजायाफ्ता बंदी पूरी लय के साथ इस गीत को गुनगुना रहा है। किसी ट्रेक पर नही बल्कि वाद्य यंत्रों पर भी बंदी ही संगत रहे थे। कोई तबले पर तो कोई सिंथेसाइजर पर स्वर लहरियां बिखेर रहा था। ये अनूठा माहौल बनाया जेल के बंदियों की ओर से तैयार “आशायें : द जेल बैंड” ने बनाया। बीकानेर केंद्रीय कारागार की जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल के निर्देशन में तैयार इस बैंड के हर सदस्य को किसी न किसी वाद्य यंत्र पर पारंगत किया गया है। बैंड समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देगा।

शुक्रवार को जब बैंड के सदस्य रविंद्र रंगमंच पर प्रस्तुति दे रहे थे तब संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और जिला कलेक्टर नम्रता भी उपस्थित रही। लगभग एक घंटे तक दर्जनभर से ज्यादा गीतों की प्रस्तुतियां दी। हर गीत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बंदियों ने राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं राजस्थान की सुरंगी संस्कृति से जुड़े मधुर लोक गीत भी प्रस्तुति दी। बंदियों ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, कभी अलविदा ना कहना, मिसरी रो बाग, हरियो पोदीणो जैसे गीतों की प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया।

कलेक्टर नमृता वृष्णि ने कहा कि केंद्रीय कारागृह ने बेहतरीन नवाचार करते हुए बंदियों के हुनर को पहचाना है। इससे बंदियों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगेगी और ये एक बार फिर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। इनमें सजायाफ्ता बंदी शफीक मोहम्मद, सलमान, बादशाह, कमल, गंगा सिंह सहित करीब एक दर्जन बंदी इस बैंड के सक्रिय सदस्य है।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि राजस्थान जेल विभाग के महानिदेशक गोविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। केंद्रीय कारागृह द्वारा बंदियों के हुनर को तराशने के उद्देश्य से इन्हें गीत-संगीत का प्रशिक्षण दिया गया। इनके द्वारा भविष्य में निजी और सरकारी क्षेत्रों के कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह प्रयास इन कैदियों के जीवन में उम्मीद की नई किरण लाएगा। इन कैदियों के लिए आवश्यक साजो समान और ड्रेस मोदी डेयरी द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही इन्हें तीन माह का विशेष प्रशिक्षण भी दिलाया गया।

कार्यक्रम में यूआईटी सचिव अर्पणा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस अवुला साईं कृष्णा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *