पंजाब के शहर मोहाली में एक 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। इस बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं और बचाव व राहत कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को मोहाली के सोहाना स्थित इमारत के बगल वाली एक इमारत के बेसमेंट में खोदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान खुदाई करते हुए 3 मंजिला बिल्डिंग की नींव हिल गई और इमारत गिर गई। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल है।