सरकारी स्कूल की ड्रेस में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती 12 साल की राजस्थान की छात्रा सुशीला मीणा चर्चा में है। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और जहीर खान जैसे नामी खिलाड़ी भी इनके फैन हो गए। तेंदुलकर ने सुशीला की गेंदबाजी को जहीर खान जैसा बताया। एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा-‘सहज, सरल और देखने में बहुत ही प्यारा। सुशीला मीना की गेंदबाजी में आपकी झलक दिखती है @ImZaheer. क्या आपने भी इसे देखा?
मीडिया से बात करते हुए सुशीला ने कहा-टीवी में देखकर उन्होंने गेंदबाजी के सीखने के बारे में सोचा। सचिन तेंदुलकर और उनके ट्वीट को लेकर सुशीला से पूछा तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। साथ ही कहा-अगर सरकार मौका देगी तो आगे बढ़कर देश और माता पिता का नाम रोशन करूंगी। सुशीला पढाई के साथ हर रोज 2 घंटे क्रिकेट खेलती हैं।
वहीं राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वीडियो कॉल पर सुशीला से बात की और मिलने के लिए जयपुर बुलाया। डिप्टी सीएम ने फोन पर बधाई देते हुए कहा-आप इतना अच्छा क्रिकेट खेलती हो। आपको पता है सचिन तेंदुलकर ने आपकी प्रशंसा की है। डिप्टी सीएम ने सुशीला से पूछा-आप जहां खेलते हो वहां ग्राउंड अच्छा है क्या ? जिस पर सुशीला ने जबाव दिया-नहीं। इस पर डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि मैदान को और सही करा देंगे।
वहीं उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी पोस्ट करते हुए लिखा- वाह ! सुशीला बिटिया, आपकी अद्भुत गेंदबाजी, खेल के प्रति आपकी मेहनत देखकर बहुत प्रसन्नता हुई।
राठौड़ ने लिखा- हम राजस्थान में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रयासरत
वाह ! सुशीला बिटिया, आपकी अद्भुत गेंदबाजी, खेल के प्रति आपकी मेहनत देखकर बहुत प्रसन्नता हुई।खिलाड़ियों के हुनर को और अधिक निखारने, आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।