सरदारशहर की भानीपुरा पुलिस थाना की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रायसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट जारी थे। यह कार्रवाई चूरू जिले के भानीपुरा क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी में एक ओमप्रकाश है, जो पिछले 9 वर्षों से न्यायालय में चल रहे मामले में वांछित था। वह बोघेरा गांव का निवासी है। दूसरा आरोपी रामप्रताप है, जो साडासर गांव का निवासी है। वह गांव में शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करता था और आमजन में दहशत का माहौल फैलाता था।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है, और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।