Categories: Uncategorized

जेठानी की जगह देवरानी, भाई की जगह भाई डमी कैंडिडेट:स्टेट ओपन की 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा में गड़बड़ी, 4 गिरफ्तार

RAJASTHAN स्टेट ओपन एग्जाम (दूरस्थ शिक्षा) भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। सांचोर में जेठानी की जगह देवरानी स्टेट ओपन का एग्जाम देने पहुंच गई तो वहीं भाई की जगह भाई परीक्षा में बैठ गया। सांचौर पुलिस ने शुक्रवार को 4 मूल अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। इनमें दो महिलाएं हैं। डमी कैंडिडेट्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। स्टेट ओपन की 12वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान की परीक्षा 16 जुलाई को थी। मामला सांचौर जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के सुंथड़ी गांव की सरकारी स्कूल का है।

सरवाना थाना इंचार्ज इंद्राज सिंह ने बताया- राजस्थान में 16 जुलाई को स्टेट ओपन परीक्षा हुई थी। सरवाना थाना इलाके के गांव सुंथड़ी के सरकारी स्कूल में परीक्षा का सेंटर आया था। सूचना मिली कि परीक्षा में डमी कैंडिडेट मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे हैं। तब 4 डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में शुक्रवार को मूल अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

16 जुलाई को थी स्टेट ओपन परीक्षा

सरवाना थाना इंचार्ज इंद्राज सिंह ने बताया- 16 जुलाई को जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) भैराराम सुंथड़ी गांव के स्कूल में जांच के लिए पहुंचे तो गड़बड़झाले का खुलासा हुआ।

स्टेट ओपन परीक्षा के लिए स्कूल में कुल 77 परीक्षार्थी नामांकित थे। इसमें से 62 उपस्थित थे। इनकी जांच की गई तो एग्जाम दे रहे चार लोग डमी परीक्षार्थी निकले। शिकायत के बाद चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब मूल अभ्यर्थियों को पकड़ लिया है।

एसपी बोले- रिश्तेदारों को बैठाया

सांचौर एसपी हरीशंकर ने बताया- सरवाना थाना पुलिस ने अपने स्थान पर डमी को बैठाने के मामले में विरावा गांव (चितलवाना, सांचौर) निवासी प्रकाश कुमार (29), केआर बंधा कुआं गांव (चितलवाना, सांचौर) निवासी प्रतापाराम (21), अचलपुर ग्राम पंचायत (सांचौर) निवासी शीना कुमारी (21) और गुड़ामालानी (बाड़मेर) निवासी अनीता (35) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

देवरानी, सगे भाई बने डमी कैंडिडेट

सांचौर एसपी ने बताया- प्रकाश कुमार (रोल नंबर- 14029233160) की जगह उसका सगा भाई भजनलाल पुत्र मुकनाराराम 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा देने बैठा था। दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसी तरह प्रतापाराम (रोल नंबर- 14029233132) की जगह उसका सगा भाई मेराराम पुत्र रघुनाथाराम परीक्षा दे रहा था। दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मीना कुमारी (रोल नंबर- 14029233004) की 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा देने उसकी देवरानी चंपा कुमारी (पुत्री प्रभुराम निवासी बिछावाड़ी, सांचौर) सेंटर पर पहुंच गई थी। मीना और चंपा दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके अलावा अनिता (रोल नंबर 140292333163) के स्थान पर इंद्रा कॉलोनी निवासी संतोष पुत्री ठाकराराम परीक्षा देने पहुंची थी। अनिता और संतोष का क्या रिश्ता है इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago