हरियाणा

हरियाणा में AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं:50 सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP; अखिलेश का चुनाव लड़ने से किनारा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी है। ये दोनों पार्टियां नेशनल लेवल पर विपक्ष के I.N.D.I.A. ब्लॉक में सहयोगी हैं।

सूत्रों के मुताबिक पहले आम आदमी पार्टी ने 10 सीटें मांगी लेकिन कांग्रेस 3 सीटें देने पर राजी हुई। कांग्रेस ने 3 सीटों में भी यह शर्त लगाई कि AAP शहरी क्षेत्रों की सीटों पर चुनाव लड़े। वहीं AAP कह रही थी कि उनकी पंजाब और दिल्ली में सरकार है। इसलिए उन्हें इनके बॉर्डर से सटी सीटें दी जाएं। लेकिन कांग्रेस राजी नहीं हुई। इसके अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा भी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।

कांग्रेस के रुख को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 50 सीटों पर लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।

अब इस मामले में अंतिम फैसला राहुल गांधी पर आकर टिक गया है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा की।

ये कांग्रेस का गठबंधन प्लान पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने साफ किया था कि वह सहयोगी दलों को सिंगल डिजिट सीट ही दे सकते हैं। गठबंधन फॉर्मूले के तहत कांग्रेस AAP को 5 और सीपीआई, सीपीएम, सपा और NCP को एक-एक सीट देने को राजी है।

AAP से गठबंधन को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया कह चुके हैं- “हम उनसे बात कर रहे हैं। कोई भी समझौता तभी संभव है जब दोनों पक्ष इस पर राजी हों। हम ऐसे समाधान पर काम कर रहे हैं जिससे दोनों पक्षों को फायदा हो। एक दो दिन में इस पर स्थिति साफ होगी। यदि बात नहीं बनती है तो छोड़ देंगे।

3 मेंबरी कमेटी बना चुकी कांग्रेस

इस गठबंधन की पहल लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने की थी। मंगलवार को राहुल गांधी ने AAP से बातचीत के लिए 4 सदस्यों की कमेटी बनाई। जिसमें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को भी रखा गया है।

अखिलेश यादव बोले- भाजपा को हराने वालों का देंगे साथ समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि हरियाणा चुनाव में ‘I.N.D.I.A.’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’। हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया अलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे।

बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है, साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है। पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago