Bollywood

मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए सलमान के भाई सोहेल:डिनर डेट पर गए थे 53 साल के एक्टर, 2022 में हुआ था तलाक

सलमान खान के भाई सोहेल खान हाल ही में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए हैं। सोमवार रात एक्टर मुंबई में अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर डेट पर पहुंचे थे, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सोहेल को फिर से प्यार मिल गया है। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है।

वायरल वीडियो में सोहेल एक रेस्त्रां से बाहर निकलते नजर आए। वो बाहर निकलकर सीधे अपनी कार में बैठ गए। वहीं उनके पीछे वाली सीट पर एक मिस्ट्री महिला नजर आई।

यूजर्स ने जताई हैरानी वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी जताई है। एक यूजर ने लिखा है- बुढ़ापे में गर्लफ्रेंड?

वहीं एक अन्य ने कमेंट किया- मुझे लगता था कि एक यही है जो बीवी-बच्चों में रह गया, लेकिन इनकी भी गर्लफ्रेंड निकली यार।

शादी के 24 साल बाद लिया तलाक 53 साल के सोहेल ने 1998 में सीमा सजदेह से शादी की थी। कपल ने शादी के 24 साल बाद 2022 में तलाक ले लिया था। कपल के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं।बच्चों के लिए सीमा ने लिया था तलाक कुछ समय पहले ही सीमा ने एक पॉडकास्ट खुलासा किया था कि लोगों को लगा कि सोहेल से उनके तलाक लेने की वजह कोई महिला है पर सच यह है कि तलाक का फैसला उनका अपना था।इस बातचीत में सीमा ने कहा था कि जब दो लोग ऐसी स्थिति में होते हैं जहां वे दोनों खुश नहीं होते, जब लगातार लड़ाई होती है, तो इसका हमेशा बच्चो को भुगतना पड़ता है।

मैंने दिल तुझको दिया’ से किया था डेब्यू वर्कफ्रंट पर सोहेल ने 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बतौर एक्टर उनकी एक आध ही फिल्म हिट रही।

वहीं राइटर-डायरेक्टर के तौर पर उनकी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हैलो ब्रदर’ हिट रही थीं। आखिरी बार सोहेल, 2019 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ में कैमियो रोल में नजर आए थे।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago