चूरू

CHURU अस्पताल में आने वाले आमजन के बैठने की हो समुचित व्यवस्था ः सुराणा

चूरू,। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉजेल से संबद्ध राजकीय डीबी जनरल अस्पताल, गाजसर गैनाणी, चूरू चौपाटी, जौहरी सागर पंपिग स्टेशन, रैन बसेरा एवं श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

अस्पताल में आने वाले आमजन के बैठने की हो समुचित व्यवस्था
जिला कलक्टर सुराणा ने मेडिकल कॉलेज से राजकीय डीबी जनरल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में आने वाले आमजन के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था हो। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए वेटिंग बेंच, बेड के पास स्टूल आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसी के साथ अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को मेंटेंन किया जाए। बिस्तरों पर चादरें, गद्दे व तकियों की व्यवस्था के साथ वार्डवार शौचालयों की नियमित सफाई हो। बैरिकेडिंग आदि के द्वारा पार्किंग एवं निराश्रित पशुओं का प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को दवा, चिकित्सकीय परामर्श, जांच सहित ओपीडी एवं आईपीडी सेवाओं का पर्याप्त लाभ मिले। मरीजों से उनकी परेशानियों के संबंध में फीडबैक लिया जाए एवं समस्याओं का समुचित निस्तारण किया जाए।
इस दौरान उन्होंने महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती प्रियंका, जैरियाटिक वार्ड में भर्ती शांति, छोटू देवी, मेल वार्ड में भर्ती सांवरमल, टौमा वार्ड में भर्ती शंकरलाल, एमसीएम में प्रसूता भुवनेश्वरी देवी, सुमन, बिन्दु सहित अन्य से कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, चिकित्सकीय परामर्श, दवा, जांच सहित व्यवस्थाओं के बारे में संतुष्टि जाहिर की।
उन्होंने ट्रोमा वार्ड के पास कचरा संग्रहण स्थल को लेकर कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट एवं जनरल वेस्ट का प्रॉपर सेग्रीगेशन हो एवं नियमित निस्तारण किया जाए। इसी के साथ ट्रोमा वार्ड से डॉक्टर्स रेजीडेंस तक इंटरलॉकिंग आदि कार्य किया जाए।
जिला कलक्टर ने अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, महिला मेडिकल वार्ड, एमसीएच विंग, पीकू व नीकू वार्ड, पीडिया ओपीडी, गायनिक ओपीडी, जेएसएसके, आपातकालीन वार्ड आदि का अवलोकन किया तथा समुचित निर्देश दिए। अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इसी मौके पर उन्होंने ईएनटी अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, दवा वितरण केन्द्र, ईएनटी जांच आदि की जानकारी ली। डॉ शशिधर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

निर्माण कार्य हों गुणवत्तापूर्ण, चिकित्सा सेवाओं का आमजन को मिले भरपूर लाभ
इसी के साथ जिला कलक्टर सुराणा ने जिला मुख्यालय पर ही स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज का अवलोकन किया तथा निर्माणाधीन अस्पताल, हॉस्टल एवं चिकित्सकीय स्टाफ रेंजीडेंस को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण काम होना चाहिए। निर्माण कार्य में मेसनरी वर्क, प्लास्तर, इलेक्ट्रीकल कार्य, फ्लोरिंग, उपकरण एवं मशीनरी उपलब्धता आदि की स्टेजवाइज मॉनीटरिंग करें तथा अपडेट दें। निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए ताकि आमजन को चिकित्सा सेवाओं का भरपूर लाभ मिल सके। किसी प्रकार के संशय की स्थिति में सक्षम स्तर से समन्वय करें तथा स्पष्टता रखें।
उन्होंने निर्माण करने वाली कंपनी एवं आरएसआरडीसी के अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मैटेरियल एवं निर्माण कार्य के संबद्ध में समुचित विचार-विमर्श किया जाए तथा आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य पूरा किया जाए।

गाजसर गेनाणी, चूरू चौपाटी, जौहरी सागर पंपिग स्टेशन का किया निरीक्षण
सुराणा ने जिला मुख्यालय स्थित चूरू चौपाटी, जौहरी सागर पंपिंग स्टेशन एवं निकटवर्ती गाजसर गेनाणी व एसटीपी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पानी को रिसाइकल कर कृषि, बागवानी आदि जैसे उपयोगी कार्य में रियूज करें। पानी को ट्रीट कर नजदीक खेतों वाले किसानों को दिया जाए ताकि पानी का सकारात्मक उपयोग हो एवं अनावश्यक पानी एकत्रित न हो।
नवनिर्माणाधीन एसटीपी कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि एसबीआर मोड में किए जा रहे कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। एकत्रित पानी को अधिकतम ट्रीट किया जाए तथा प्लानिंग के साथ स्टोर्ड वाटर का निस्तारण हो। शहर में ड्रेनेज एवं सीवरेज के नालों की नियमित सफाई एवं पंपिंग का कार्य हो। शहर में जल निकास नेटवर्क का समुचित रख-रखाव किया जाए।
जिला कलक्टर ने चूरू चौपाटी का अवलोकन कर कहा कि शहर के बीच में सौन्दर्यकरण की दृष्टि से चौपाटी अच्छा पार्क है। पार्क में बेसिक व्यवस्थाओं को मेंटेंन करें एवं बढ़ी हुई घास को ठीक करवाएं। तालाब को लेकर उन्होंने कहा कि टूट -फूट की मरम्मत करवाई जाए। प्रयास करें कि चौपाटी में आगामी पर्वों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जौहरी सागर पंपिंग स्टेशन को लेकर कहा कि पंप एवं जन निकास व्यवस्था सुचारू रखें। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा एक्सईएन पूर्णिमा यादव ने प्रोजेक्ट कार्यों की जानकारी दी।

रैन बसेरा एवं श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने जिला मुख्यालय पर पुराना बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा एवं श्रीअन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए बिस्तर, कंबल आदि पर्याप्त रखे जाएं। परिसर में शौचालय व्यवस्था स्वच्छ एवं सुचारू रहे। इसी के साथ रैन बसेरे में ही संचालित आरआरआर सेंटर में वेस्ट रीयूज कन्सेप्ट अपनाया जाए। शहर से एकत्रित होने वाले कचरे का समुचित निस्तारण हो तथा शहरवासियों को भी वेस्ट सेग्रीगेशन के बारे में जागरूक किया जाए।
श्री अन्नपूर्णा रसोई में बनाए गए खाने एवं आज के आगंतुकों की जानकारी लेते हुए भोजन करने वाले लाभार्थियों से भी खाने की गुणवत्ता एवं रसोई की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता का ख्याल रखा जाए तथा परिसर साफ एवं स्वच्छ रहे।
इस दौरान रसोई में भोजन कर रहे कृष्ण, रामजीलाल एवं प्रशांत ने खाने की गुणवत्ता एवं रसोई की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago