चूरू

सरदारशहर कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष बने शिवरत्न सर्राफ:बोले- मंडी परिसर में बैंक शाखा खुलवाने का प्रयास करेंगे

सरदारशहर कृषि उपज मंडी में व्यापार मंडल संघ की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार शाम 4.30 बजे हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडी के पूर्व चेयरमैन इंद्राज सारण ने की। इस दौरान व्यापारियों ने सर्व सहमति से व्यापार संघ के द्वारा मंडी के वरिष्ठ अनाज व्यापारी शिवरत्न सर्राफ को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।

इस दौरान अध्यक्ष सर्राफ ने कहा कि कि मंडी में हर-रोज करोड़ों का व्यापार किया जाता है और पास में रीको इंडस्ट्रीज एरिया की फैक्ट्री भी स्थापित है। यहां पर बैंक की शाखा नहीं होने पर लूट-पाट का भय रहता है जबकि कई बार लूट होने के बाद भी बैंक की शाखा अभी तक नहीं खोली गई है। जिसको जल्द खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।

अध्यक्ष सर्राफ ने कहा कि मंडी के सभी व्यापारियों के साथ मिलकर मंडी में किसानों के हितों को देखते हुए व्यापार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नए प्रावधानों के अनुसार समस्त नियमों का पालन किया जाएगा। सर्राफ को अध्यक्ष नियुक्त होने पर मंडी के सभा अनाज व्यापारियों ने माला पहनाकर सर्राफ का स्वागत किया।

इस मौके पर मंडी व्यापारी प्रभुराम पूनिया, बीरबल राम सारण, महेंद्र पूनिया, जगदीश ढाका, लक्ष्मीपति रातुसरिया, नंदूलाल बगड़िया, महावीर जाखड़, हड़मान डेलाना, ओमप्रकाश मूंड, रामनारायण सारण, कमल जेसनसरिया, प्रभुराम बेनीवाल, भंवरलाल हुड्डा, किशननाथ सिद्ध, महेंद्र सिंह पूनियां, नंदलाल शर्मा, भागीरथ डूडी, श्यामलाल तांवरिया, लालचंद जाखड़, बलवीर मुंड, महावीर तेतरवाल, कन्हैयालाल चाहर, हनुमान सिहाग, रूधाराम खीचड़, पुष्पेंद्र खीचड़, पूर्णाराम, भागीरथ डूडी, मांगीलाल पांडर, किशन कालेरा, परमेश्वरलाल सारण, रामनिवास सारण, राजूराम जाखड़, तिलोकराम नैण, महेंद्र, परसराम बिस्सु आदि मौजूद रहे।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago