नीम का थाना

सभापति के सुसर का कॉम्प्लेक्स तोड़ने पहुंचीं आयुक्त:बोलीं- पावर का गलत इस्तेमाल मत कीजिए; पूर्व मंत्री-SHO के बीच तीखी बहस

झुंझुनूं शहर सोमवार शाम नगर परिषद सभापति नगमा बानो और आयुक्त अनिता खीचड़ की बीच खींचतान खुलकर सामने आ गई। आयुक्त अनिता खींचड़ सोमवार शाम 7 बजे नगर परिषद टीम लेकर सभापति के ससुर पूर्व चेयरमैन तैयब अली के चूरू रोड स्थित तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने पहुंच गईं।

इसके बाद सभापति-आयुक्त आमने सामने हो गईं। कार्रवाई के खिलाफ लोग भी जुट गए। रात 10 बजे तक मामला गरमाया रहा। आखिर आयुक्त को बिना कार्रवाई लौटना पड़ा। शाम 7 बजे पूर्व चेयरमैन के कॉम्प्लेक्स को अवैध बताते हुए कार्रवाई करने जिला परिषद आयुक्त अनिता खींचड़ मौके पर पहुंचीं थीं।

कलेक्टर-एसपी ने की मीटिंग, जाप्ता लौटा

रात 9 बजे एसपी शरद चौधरी और कलेक्टर रामवतार मीणा बैठे और चर्चा की। इसके बाद एसपी ने कहा कि कार्रवाई से कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा है। इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई रोकने के आदेश दिए। एडीएम अजय वर्मा मौके पर पहुंची और आयुक्त को समझाया। इसके बाद जाप्ता रात 10 बजे मौके से लौट आया।

रविवार को तबादला हुआ, सोमवार को कार्रवाई करने पहुंचीं

जानकारी के अनुसार आयुक्त अनिता खींचड़ का तबादला रविवार रात केकड़ी हो गया था। इसके बाद सोमवार को उन्होंने सभापति नगमा बानो के ससुर के कॉम्पलेक्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम को निर्देश दे दिए।

इसकी भनक सभापति नगमा बानो को लगी तो तैयब अली के कॉम्प्लेक्स के बाहर भीड़ जुट गई। नगमा बानो भी पहुंचीं और आयुक्त से पूछा- आपका तबादला हो गया है, किस हैसियत से यहां आई हैं। अवैध निर्माण बहुत से हैं, पहले उनको हटाओ।

कॉम्पलेक्स के किराएदारों से भी हुई बहस

कॉम्पलेक्स के बाहर जुटे लोगों ने कहा कि हम किरायेदार हैं, हमारे खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते। आयुक्त ने किरायानामा दिखाने की बात कही तो टीम का विरोध शुरू हो गया। एक कर्मचारी ने बिल्डिंग पर लाल निशान लगाया तो लोगों ने उसे वहां से हटा दिया। इसके बाद आयुक्त ने पुलिस बल बुला लिया।

हंगामा होने की आशंका के चलते एडीएम अजय आर्य, एसडीएम हवाई सिंह यादव, डिप्टी एसपी वीरेन्द्र शर्मा, थाना इंचार्ज पवन चौबे आदि पुलिस टीम व आरएसी की टीम के साथ मौके पर आ गए। माहौल तनावपूर्ण हो गया। टीम ने कई बार कॉम्पलेक्स की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश की लेकिन विरोध के कारण नीचे आ गए।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago