चूरू

सरदारशहर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी के बीच जबरदस्त भिड़त में 5 जनों की हुई मौत, 2 जने हुए घायल

चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका। हादसा 3 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे चूरू जिले के सरदारशहर में हुआ है।

आमने-सामने की टक्कर थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर DSP रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे।

भिड़ंत के कारण सफारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत बताया सभी घायलों को सरदारशहर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें सफारी गाड़ी में सवार राणासर बिकान निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बिकान निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर के रहने वाले धनराज शामिल हैं।

2 गंभीर घायल बीकानेर रेफर कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशनलाल भार्गव और रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव को गंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। इस दौरान रास्ते में नंदलाल ने दम तोड़ दिया। जिसका शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। वहीं चार शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया गया है।

सरदारशहर हॉस्पिटल के डॉ. किशन सिहाग (ऑर्थोपेडिक) ने कहा- पुलिस ने मोड़ और ओवरस्पीड को हादसे का कारण बताया है। सफारी तेज रफ्तार में थी, जिस कारण कैंटर से सामने से टक्कर होने पर पूरी गाड़ी पिचक गई। उसमें सभी लोग फंस गए थे। चार लोगों की सरदारशहर हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। तीन लोगों को रेफर किया गया था, जिनमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज बीकानेर में जारी है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago